अंबिकापुर@भालू के हमले में वृद्ध जख्मी,अस्पताल में भर्ती

Share


अंबिकापुर, 05 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में भालू ने एक वृद्ध पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम खम्हरिया निवासी 63 वर्षीय राम प्रताप गुप्ता रोज की तरह गुरुवार की सुबह खेत की ओर निकले थे। शंकर तालाब के पास पहुंचते ही अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में राम प्रताप के एक पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आईं ।
उनके साथ गया व्यक्ति दातुन करने तालाब में चला गया और रामप्रताप गुप्ता जी अपने खेत में बनवा रहे कुंवा को देखने जाने लगे इसी दौरान भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया , चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर साथ में गया कमलभान दौडकर पहुंचा तब तक भालू भाग गया था ।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने तुरंत राम प्रताप को अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू से अचानक आमना-सामना होने से यह हादसा हुआ ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply