रायपुर@ शराब प्रेमियों के लिए बना मनपसंद ऐप

Share

@ 72 घंटे में हजज़ारों लोगों ने किया डाउनलोड…
रायपुर,17 नवम्बर2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब प्रेमियों की सुविधा के लिए मनपसंद नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता और कीमत की जानकारी आसानी से मिल रही है। ऐप के लॉन्च होते ही इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और 72 घंटे के भीतर इसे हजारों लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
मनपसंद ऐप क्या है?
मनपसंद ऐप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लॉन्च की गई एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य शराब प्रेमियों को
उनकी मनपसंद ब्रांड की जानकारी घर बैठे देना है। इस ऐप के जरिए उपभोक्ता जान सकते हैं कि कौन सा ब्रांड किस दुकान में उपलब्ध है और उसकी कीमत कितनी है।इस ऐप से ग्राहकों को पसंदीदा ब्रांड की खोज में परेशानी नहीं हो रही। शराब की कीमतों को लेकर ओवररेटिंग से बचाव हो रहा है। दुकानों पर भीड़ कम हो रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply