अंबिकापुर,@धूल व जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने किया चक्काजाम

Share

अंबिकापुर,17 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर जर्जर नेशनल हाईवे 43 की वजह से सालों से धूल खाकर परेशान हो चुके नगरवासियों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। विकास मंच एवं व्यापारी संघ के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा कारगिल चौक पर किये गए चक्काजाम की वजह से आवागमन बाधित हो गया है। वर्षों से खस्ताहाल सड़क पर चलने मजबूर सीतापुर के नागरिको ने आज गुरुवार को मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। धूल से हो रही परेशानियों से उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिससे नाराज नागरिकों को गुस्सा फूट पड़ा और सब आंदोलन करने सड़क पर उतर गए। चक्काजाम के दौरान यात्री बसों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। वही भारी वाहनों के जाम में फंसे होने की वजह से सड़क के हृ॥ 43 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
नागरिकों के चक्काजाम कर देने की जानकारी मिलने पर नायाब तहसीलदार एवं नेशनल हाईवे के अधिकारी मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने चक्काजाम में बैठे लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की। उन्होंने दीपावली के बाद सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन आंदोलनकारी तत्काल सड़क का डामरीकरण कराने की अपनी मांग पर अड़े रहे। आंदोलनकारियों का कहना था कि शासन प्रशासन अगर सड़क की मरम्मत नही करा सकती तो अपने हाथ खड़े कर दे। हम नगरवासी आपस में चंदा करके सड़क की मरम्मत करा लेंगे। ताकि जानलेवा बन चुकी धूल से नगर को मुक्ति मिल सके। इस संबंध में आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती, तब तक अनिश्चितकालीन चक्काजाम एवं विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।इस दौरान मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात थी। चक्काजाम के दौरान विकास मंच एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारी समेत काफी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
व्यापारियों से मांगा सहयोग
18 अक्टूबर शुक्रवार को व्यापारी संघ सीतापुर द्वारा नगर बंद का आह्वान किया गया है। संघ ने सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया है कि कल 18 अक्टूबर को अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर चक्काजाम में अपना अमूल्य योगदान दें।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply