अंबिकापुर@1 निरीक्षक, 7 एसआई व 30 एएसआई को तबादला

Share

अंबिकापुर, 30 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस में बड़े फेरबदल किया गया है। एसपी योगेश पटेल ने एक निरीक्षक,7 एसआई और 30 एएसआई को बदला गया है। इसमें सरगुजा जिले के सभी थाने और पुलिस चौकियों में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी एसआई अशोक शर्मा को हटाकर गांधीनगर थाने में ट्रांसफर किया गया है। वहीं इनके जगह पर निरीक्षक भरत लाल साहू को जिम्मेदारी दी है। वहीं एसआई सेत राम गहीर को थाना अंबिकापुर से चौकी प्रभारी केदमा,अश्विनी कुमार दीवान को थाना गांधीनगर से थाना प्रभारी धौरपुर, रामनारायण पटेल थाना प्रभारी धौरपुर से चौकी प्रभारी रघुनाथपुर, सम्पत राम पोटाई थाना उदयपुर से थाना अंबिकापुर तबादला किया गया है। इसके अलावा 30 एएसआई को भी जिले के विभिन्न थानों में तबादला किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply