अंबिकापुर@शादी का झांसा देकर 6 वर्षों से दौहिक शोषण,आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,27 सितम्बर 2024(घटती-घटना)। शादी का झांसा देकर 6 वर्ष तक युवक युवती का दौहिक शोषण करता रहा। इसके बाद वह शादी करने से इंकार कर दिया और दूसरी शादी करने के लिए सगाई भी कर लिया। जानकारी होने पर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट थाना गांधीनगर में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केनापारा निवासी श्रवण रजक उर्ऊ टिंकू (26) शहर के एक युवती से शादी का झांसा देकर अंबिकापुर में किराए के मकान में रखकर 6 वर्षों से दौहिक शोषण कर रहा था। इसके बाद वह शादी करने से इंकार कर दिया और दूसरी शादी करने के लिए सगाई भी कर लिया था। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply