अंबिकापुर@इंजिनियरिंग कॉलेज की भूमि पर कजा करने रात के समय हो रहा निर्माण

Share


अवैध कजे से अहाता, छात्रावास भवन सहित अन्य निर्माण हो रही प्रभावित

अंबिकापुर,22 जून 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम डिगमा में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए आबंटित शासकीय भूमि में अवैध कजा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कजाधारियो द्वारा स्वामित्व जताए जाने पर जिला न्यायालय में केस हारने के बाद भी कज़ा धारियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। कालेज की भूमि पर अवैध निर्माण को शिकायत पर पूर्व में 20 फरवरी 2024 को कलेक्टर के निर्देश पर निर्माण तोड़ा गया था,बताया जा रहा है कि कजाधारियों के द्वारा पुनः निर्माण किया जा रहा है। रात के समय हो रहे निर्माण की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि रात के अंधेरे में दीवार में चढ़ ईंट जोड़ी जा रही है, नीचे मजदूर भी नजर आ रहे हैं। कजा धारी सुनियोजित तरीके से कजा कर रहे हैं। जिससे कालेज का अहाता निर्माण, महिला छात्रावास निर्माण सहित अन्य निर्माण प्रभावित हो रहा है। कालेज परिसर में मंदिर के नाम पर भी कजा करने समतली करण कराया जा रहा है। नागरिकों के द्वारा प्रशासन से इस ओर अविलंब कदम उठाए जाने की आवश्यकता जताई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply