लखनपुर@सालाना उर्स प्रोग्राम का आयोजन 8 एवं 9 जून को किया गया मुकर्रर

Share

लखनपुर,28 मई 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर आपसी प्रेम भाईचारे तथा सौहार्द को बढ़ावा देने के नजरिए से हर साल की तरह इस साल भी ग्राम बंधा जूनाडीह स्थित
हज़रत बाबा जामाशाह रह0 अलै0 के मजार शरीफ में सालाना उर्स प्रोग्राम का आयोजन 8 एवं 9 जून 2024 को मुकर्रर किया गया है। मुताबिक प्रोग्राम के एक रोज पहले जामा मस्जिद से 4 बजे मुस्लिम कौम के लोगों द्वारा 8 जून बस स्टैंड होते हुए मजार शरीफ में चादर पोशी किया जाएगा । तथा दूसरे रोज़ गीत संगीत से लबरेज मेहफिल-ऐ-कव्वाली की प्रस्तुति बाहर से आये मशहूर फनकार कव्वाला करिश्मा ताज एवं कव्वाल हबीब अजमेरी के द्वारा 9 जून को पेश की जाएगी। लखनपुर में कव्वाली (उर्स) कराये जाने की रिवायत काफी पुरानी रही है। कव्वाली प्रोग्राम के लिए कमेटी गठित किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की सच्ची पहचान: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

Share 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की 2118 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण रायपुर,21 …

Leave a Reply