मनेन्द्रगढ़ 1 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने भी जनकपुर में सिजेरियन सुविधा की शुरुआत पर संबंधित विभाग एवं प्रशासन को दी बधाई’ कलेक्टर श्री धावड़े की पहल पर सीएचसी जनकपुर में ओ.टी. कक्ष मरम्मत और आवश्यक संसाधन उपलब्धता से सुदूर वनांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से 150 किमी दूर जनकपुर एफआरयू में आजादी के बाद पहली बार सिजेरियन सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस सुविधा की शुरुआत होने से अब जनकपुर में महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।दूरस्थ क्षेत्र जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एफआरयू में सिजेरियन की सुविधा की शुरुआत पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति श्री श्याम धावड़े ने जिला खनिज संस्थान न्यास से वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में ओ.टी. कक्ष मरम्मत हेतु 8 लाख रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान की थी।कलेक्टर श्री धावड़े की जिले में स्वास्थ्य सुविधओं को मजबूत करने के मंशा के अनुरूप वनांचल क्षेत्र जनकपुर में लोगों को हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। जल्द ही यहां ओटी कक्ष के साथ गर्भवती महिलाओं के परिजनों के ठहरने, सभी आवश्यक उपकरण सहित बेड की संख्या भी बधाई जाएगी।

?????????????????????????????????????????????????????????