नई दिल्ली@अपीलकर्ता को हाईकोर्ट से झटका, भगवान हनुमान को पक्षकार बनाया

Share


नई दिल्ली,07 मई 2024 (ए)। दिल्ली हाई कोर्ट ने उस व्यक्ति पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जिसने भगवान हनुमान के मंदिर वाली एक निजी भूमि पर कजे के संबंध में एक याचिका में उन्हें भी सह-वादी बनाया है। याचिका किसी अन्य पक्ष को भूमि के ट्रांसफर के संबंध में उनकी आपçा याचिका को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अपील के रूप में दायर की गई थी। याचिका में दावा किया गया था कि चूंकि संपçा पर एक मंदिर है, इसलिए जमीन भगवान हनुमान की है और अपीलकर्ता अदालत के सामने उनके निकट मित्र और उपासक के रूप में उपस्थित है। इसे संपçा को कजाने के इरादे से सांठगांठ का मामला बताते हुए जस्टिस सी हरि शंकर ने अपील को खारिज कर दिया। उन्होंने फैसला सुनाया कि अपीलकर्ता व्यक्ति ने जमीन के मौजूदा कजाधारकों के साथ मिलीभगत की ताकि एक अन्य पक्ष को मुकदमे के बाद दोबारा कजा हासिल करने से रोका जा सके। अदालत ने 6 मई को पारित आदेश में कहा, प्रतिवादियों (मौजूदा कजाधारकों) ने वादी (अन्य पक्ष) की जमीन पर कजा कर लिया। वादी ने कजा पाने के लिए मुकदमा दायर किया था। प्रतिवादियों ने वादी से जगह खाली करने के लिए 11 लाख रुपये मांगे। उन शर्तों पर फैसला सुनाया गया। इसके बाद वादी ने वास्तव में 6 लाख रुपये का भुगतान किया लेकिन प्रतिवादियों ने फिर भी जमीन खाली नहीं की। अदालत ने कहा, वादी ने निष्पादन के लिए आवेदन किया। वर्तमान अपीलकर्ता, जो तीसरा पक्ष है, ने यह कहते हुए आपçा दर्ज की कि जमीन पर भगवान हनुमान का सार्वजनिक मंदिर है और इसलिए, वह भूमि भगवान हनुमान की है और वह भगवान हनुमान के निकट मित्र के रूप में उनके हित की रक्षा करने का हकदार है। अदालत ने कहा कि जनता के पास निजी मंदिर में पूजा करने का अधिकार होने की कोई अवधारणा नहीं है, जब तक कि मंदिर का मालिक ऐसा अधिकार उपलध नहीं कराता या समय बीतने के साथ निजी मंदिर सार्वजनिक मंदिर में तदील नहीं हो जाता।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply