अंबिकापुर@राइस मिल में आग लगने से लाखों का धान और बारदाने जलकर खाक

Share

अंबिकापुर, 21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत ककना में स्थित शांति राइस मिल में रविवार को भीषण आग गई। इससे लाखों रुपए का धान और बारदाने जलकर खाक हो गए। अंबिकापुर से दो दमकल वाहन बुलाकर आग बुझाई गई। जानकारी के अनुसार बरियों के ककना में योगेश अग्रवाल की राइस मिल संचालित है। राइस मिल बहुत दिनों से बंद था। रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख राइस मिल के मुंशी नरेंद्र दुबे ने अपने मालिक योगेश अग्रवाल व पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी सुधीर मिंज पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। अंबिकापुर से दो दमकल वाहन बुलाकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग की वजह से राइस मिल में लाखों के धान व बारदाने जलकर खाक हो गए। आग किन वजहों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34 वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

Share अंबिकापुर, 21 मई 2025 (घटती-घटना)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34 …

Leave a Reply