लखनपुर@ चूल्हट नदी के 15 फिट खाई में कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर गिरा

Share


लखनपुर, 19 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह चूलहट नदी के 15 फिट खाई में 18 व 19 मार्च की दरमियां की कोयला लोड ट्रेलर ऑनियंत्रित होकर गिरा। हादसे के बाद ट्रेलर चालक बाल बाल बचा।बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक क्कख् 11 ष्टस् 9177 का चालक कोरबा जिला के दीपका से कोयला लोड़कर पटना बिहार जा रहा था। जैसे ही नेशनल हाईवे 130 जुनाडिह चूल्हट नाला के पास पहुंचा ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से चालक ने वहांन पर नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कोयला लोड ट्रेलर 15 फीट खाई में जा गिरा चालक को मामूली चोटे आई हैं। सूचना उपरांत डायल 112और 108 की टीम मौके पर पहुंची थी परंतु चालक ने उपचार हेतु अस्पताल जाने से मना कर दिया। मंगलवार को घटना की सूचना लखनपुर पुलिस लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply