Breaking News

नई दिल्ली@विपक्ष के नेता भी लगा रहे एनडीए 400 पार के नारे

Share


नई दिल्ली,18 फरवरी 2024 (ए)
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताते हुए कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा।राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को मोदी-मोदी के नारे के बीच समापन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई, तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत के लाभ के लिए भाजपा के तीसरे टर्म की वकालत कर रहे हैं और उनके प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं, भारतीयों के सपने उनकी प्रतिबद्धता है।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply