अंबिकापुर@क्रेडिट कार्ड का पेनाल्टी ड्यू बताकर 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, आरोपी देवघर से हुआ गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,20 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। ऑनलाइन ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से देवघर से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर शहर के एक व्यक्ति के पास फोन कर क्रेडिट कार्ड का पेनल्टी ड्यू बताकर 1 लाख 380 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
रितेश गुप्ता पिता स्व. बंशीधर गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी केदारपुर मिशन अस्पताल के पास का रहने वाला है। 23 जनवारी को अज्ञात व्यक्ति स्वयं को बैंक का अधिकारी बताकर रितेश के मोबाइल पर फोन किया था और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड का पेनल्टी ड्यू है। वह रितेश के मोबाइल पर आई मोबाइल ऐप डाउनलोड कराकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 1 लाख 380 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया था। रितेश ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में 28 जनवारी को दर्ज कराई थी। इस माले में पुलिस ने आरोपी मुन्ना कुमार सिंह पिता सुन्दर सिंह उम्र 20 निवासी ऊपर तीनघारा थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से ठगी के 50 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply