अंबिकापुर@भौतिक सत्यापन में 9522 क्विंटल धान पाया गया कम,राइस मिल संचालक पर कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,14 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। अवैध धान भण्डारण और परिवहन के मामले में जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। खाद्य विभाग द्वारा विकासखंड लुंड्रा के ग्राम पंचायत चोरकीडीह के सुमित गोयल द्वारा संचालित बनभौरी राइस इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया गया। जिला खाद्य अधिकारी रविंद सोनी ने बताया कि राइस मिल द्वारा 17020 मि्ंटल धान उठाव किया गया है। जबकि धान उठाव के बाद मिलर्स द्वारा मात्र 867 मि्ंटल ही चावल जमा किया गया है। शेष धान के भौतिक सत्यापन में 9522 मि्ंटल धान कम पाया गया जिसके कारण जांच दल द्वारा कार्रवाई करते हुए मिलर्स से कुल 1.59 करोड़ रुपए मूल्य का 3385 मि्ंटल चावल और 1152 मि्ंटल धान की जती की गई। उन्होंने बताया कि मिलर्स पर छाीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला विपणन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी रोशन गुप्ता एवं नोडल अधिकारी स्टेट वेयरहाउसिंग संदीप गुप्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply