लखनपुर,@अंधाधुंध कटाई के विरोध के बीच,भालुओं के शावक दल से बिछड़े

Share


तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल,सफेद भालू आया नजर

लखनपुर, 28 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के सरहदी सरगुजा में हसदेव अरण्य को बचाने के लिए इस समय बड़ी मुहिम चल रही है,क्योंकि कोयला खनन के लिए जंगल से पेड़ काटे जा रहे है,जहां ग्रामीणों का कहना है की लगभग
50 हजार पेड़ काटे जा चुके है,,जिसे लेकर कांग्रेस गोंडवाना समेत अन्य क्षेत्रीय दल कड़ा विरोध कर रहे हैं,,और पेड़ों की कटाई रोकने और नए खदान खोलने पर रोक लगाने की मांग सरकार से कर रहे है,जहां कटते जंगल के बीच सोशल मीडिया में कई मार्मिक तस्वीरे भी सामने आ रही है,,जहां जंगल कटने से भालुओं के बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए है,इन बच्चों में एक दुर्लब प्रजाती का शावक भी है जो बिल्कुल सफेद कलर का है,और बहोत कम ही देखने को मिलता है,,वन परिक्षेत्र में हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण जंगल के वन प्राणियों की संख्या घटती जा रही है,, इसी प्रकार इछावर रेंज के 24474.284 हेक्टेयर जंगल में एक समय शेर, तेंदुआ, हिरण, संभार आदि वन्य प्राणी थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती चली गई और कुछ जंगली जानवर तो पूरी तरह से खत्म ही हो गए जो जंगलों में बचे हैं उनका भी चोरी छुपे शिकार हो रहा है,वहीं अब तेजी से कटते जंगल की वजह से जानवर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे।
या जानवरों के छोटे बच्चे अपने मां से बिछड़ जा रहे, जिससे इन बिछड़े हुए जानवर के बच्चों को बचाना व उनके दल से मिलाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी।


Share

Check Also

बिलासपुर@एनएसएस प्रभारी जबरन नमाज पढ़ाने के मामले में अरेस्ट

Share कई और लोग होंगे गिरफ्त मेंबिलासपुर,01 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित …

Leave a Reply