बतौली,@मंगारी में 132 क्विंटल अवैध हुआ धान जप्त

Share

बतौली, 26 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नई सरकार की बनने के बाद जहां घोषणा पत्र के अनुसार बीते 2 वर्षों के बोनस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ राजस्व विभाग ने अवैद्य धान जप्ती की कार्रवाई की है। सहकारी समितियों में सरकारी दर पर धान खरीदी की जा रही है, लेकिन अभी भी बिचौलियों द्वारा धान खपाए जाने का षड्यंत्र चल रहा है। शासन के आदेश पर अवैध धान के संबंध में प्रशासन इस बार काफी सख्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में मंगारी में कार्रवाई की गई है।
मंगारी में मां लक्ष्मी किराना स्टोर के संचालक राम नरेश यादव के यहां से अवैध रूप से भंडारित धान 330 बोरी 132 मि्ंटल धान जप्त किया गया। तहसीलदार तारा सिदार, नायब तहसीलदार संजय सारथी, आर आई धर्मेंद्र दुबे, जगतपाल सिंह, मनीष सिंह पटवारी की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही की गई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply