सूरजपुर/भैयाथान@भास्कर पारा खुली कोल खदान का ग्रामीणों ने किया विरोध,खदान के सामने बैठे विरोध पर

Share


प्रशासन मुस्तैद,मौके पर पहुंचे एसडीएम,तहसीलदार


-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर/भैयाथान,14 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। भैयाथान विकासखण्ड के भास्कर पारा खुली कोल खदान प्रबंधन पर उच्च घनत्व ब्लास्टिंग,सड़क पर वाहनों की पार्किंग और बगैर ग्राम सभा के खदान का संचालन का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने भास्कर पारा खदान के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया है। हालाँकि प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और भैयाथान पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रही. वहीं एस डी एम चांदनी कंवर और तहसीलदार शिवनारायण राठिया भी मौके पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने की पूरी कोशिश की। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी प्रशासन की समझाईश को मानने को तैयार नहीं हैं। जिसके कारण सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का घोर सामना कर पड़ रहा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार आज रविवार को दोपहर करीब एक बजे से नरेंद्र साहू के नेतृत्व में करीब 100 से ज्यादा की संख्या में बस्कर और खाडापारा के ग्रामीणों ने भैयाथान-पटना पर प्रदर्शन करते हुए भास्कर पारा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खुली कोल खदान तक जोरदार नारेबाजी करते हुए खदान के प्रवेश द्वार पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने कोल प्रबंधन पर बगैर ग्राम सभा प्रस्ताव के खदान का संचालन,उच्च घनत्व की ब्लास्टइंग और ट्रेलर वाहनों के सड़क पर खड़ा करने का आरोप लगाया है। मामले की खबर लगते ही भैयाथान टीआई नसीमुद्दीन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। मामले को शांत न होता देख मौके पर एस डी एम चांदनी कंवर,तहसीलदार शिव नारायण राठिया,पटवारी पीतांबर कुशवाहा भी पहुँचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को मामले को कोल खदान प्रबंधन और प्रशासन के समक्ष बात करने का प्रस्ताव रखा जिसे प्रदर्शनकारियों ने मानने से इनकार कर दिया है। प्रदर्शनकारियों में नरेंद्र साहू, रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, हीरालाल राजवाड़े, भगवानदास, मनोहर, विजेश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह,सुनील कुशवाहा,रामेश्वर कुशवाहा अनु सिंह विशुन हेमंत राजवाड़े समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply