स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति, स्वच्छता एवं आजीविका के मिलेंगे अवसर : विधायक श्री मिंज
अंबिकापुर,11 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत लुण्ड्रा के सभा कक्ष में कर्मयोगी अभियान (धरती आबा) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक श्री मिंज ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 25 कार्यक्रम शामिल किए गए हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति, स्वच्छता एवं आजीविका के अवसरों पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक एवं बुनियादी ढांचे में सुधार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसके अंतर्गत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मोबाइल मेडिकल यूनिट,आयुष्मान कार्ड,रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी पहलें शामिल हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत मिंज,जनपद सदस्य श्री राजेश सोनी,सभी जनपद सदस्य,सरपंचगण एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
