काठमांडू@नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए Gen-Z प्रदर्शनकारियों में झड़प

Share


सुशीला कार्की भारत समर्थक, हमें मंजूर नहीं,बालेन शाह का समर्थन किया
काठमांडू,11 सितम्बर 2025 (ए)। नेपाल में अंतरिम पीएम के नाम को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। गुरुवार को इसे लेकर त्रद्गठ्ठर्-ं दो ग्रुप में बंट गया। इसके बाद सेना मुख्यालय के बाहर दोनों गुटों में हाथापाई हो गई। इसमें कई युवक घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की के नाम को खारिज कर दिया है। गुट का आरोप है कि सुशीला कार्की भारत समर्थक हैं और उन्हें यह स्वीकार नहीं हैं। गुट मांग कर रहा है कि काठमांडू मेयर बालेन शाह पीएम बने। अगर बालेन नहीं बनते हैं तो धरान मेयर हरका सम्पांग उनके पीएम उम्मीदवार होंगे। पीएम के नाम को लेकर सेना मुख्यालय में 2 दिन से प्रदर्शनकारी गुटों के साथ बातचीत चल रही है। एक गुट बातचीत को सेना मुख्यालय की जगह राष्ट्रपति भवन में करने की मांग कर रहा है। नेपाल के काठमांडू में तख्तापलट के दो दिन बाद गुरुवार को त्रद्गठ्ठर्-ं नेता सामने आए। अनिल बनिया और दिवाकर दंगल ने कहा कि युवाओं ने यह विरोध-प्रदर्शन बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर किया है। हमारा मकसद संविधान नहीं, संसद भंग करना है। आर्मी ने एहतियातन राजधानी और उससे सटे इलाकों में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रखा है। नेपाल हिंसा में अब तक 34 मौतें हुई है, जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
नेपाल से 144 तेलुगु लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने गुरुवार को बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू से 144 तेलुगु लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन लोगों को एक स्पेशल विमान से विशाखापत्तनम और तिरुपति लाया गया।
सेना ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में कर्फ्यू बढ़ाया
नेपाल में चल रहे प्रदर्शनों और अशांति के बीच काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू और प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है। नेपाल आर्मी ने गुरुवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। सेना ने कहा- सुरक्षा स्थिति को देखते हुए काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में प्रतिबंध और कर्फ्यू जारी रखना जरूरी है।” हालांकि, जरूरी सेवाओं को कुछ छूट दी गई है, ताकि लोग रोजाना जरूरतों के लिए बाहर निकल सकें।
नेपाल में जेल से फरार हुए 15,000 कैदी
नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच 15,000 से ज्यादा कैदी देश की 24 से ज्यादा जेलों से भाग गए हैं। गुरुवार को एक जेल में कैदियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में तीन कैदियों की मौत हो गई।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply