अंबिकापुर@ट्रक चालक एवं खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले मे 05 आरोपी गिरफ्तार

Share


थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही…
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया जप्त…
प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिनका पता तलाश किया जा रहा है…


अंबिकापुर,10 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। प्रार्थी सुनिल कुमार जायसवाल साकिन पांडवपारा थाना पटना जिला कोरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके स्वामित्व के ट्रक कमांक सीजी/15/डीएफ/7186 को इसका चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह के द्वारा ट्रक में आमाडाह एम.पी.से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था दिनांक 29/08/25 को सिलफिली आस पास खड़ी मोटर साईकल को अपने चपेट में ले लिया जो भयवश मौके से भाग रहा था तो पिछे से कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछा किये और ट्रक को रुकवाकर जानलेवा हमला कर चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह को ट्रक से बाहर निकालकर मारपीट किये किये है जो दोनो को भर्ती कर ईलाज करवाया जा रहा है एवं ट्रक को तोड़फोड़ किया गया है मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 508/25 धारा 191(2),296, 351(3), 115(2), 324(4) भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मे प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेख कर प्रकरण में. धारा 109,126(2) बी. एन.एस जोड़ कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था,पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के प्रकरण के आरोपीयो का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मुकेश राय आत्मज बिजन राय उम्र 43 वर्ष (02) रोहित साह आत्मज परमेश चंद साह उम्र 24 वर्ष (03) शशीकांत भगत आत्मज स्व. राज किशोर भगत उम्र 27 वर्ष (04) गोपाल विश्वास आत्मज अजित विश्वास उम्र 33 वर्ष (05) रंजीत विश्वास आत्मज गोवर्धन विश्वास उम्र 38 सभी साकिन गणेशपुर सिलफिली थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिनका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर लिया जायगा। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,सहायक उप निरीक्षक सुभाष ठाकुर,आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा,राहुल सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply