अंबिकापुर@पटवारी और भू-अभिलेख बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,एसीबी की दोहरी कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,10 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दो अलग-अलग मामलों में सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंडरी में पदस्थ पटवारी मोहन राम और सूरजपुर जिला मुख्यालय में पदस्थ भू-अभिलेख शाखा के अनुरेखक प्रमोद नारायण यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की गई है। पहला मामला बलरामपुर जिले का है,जहां पंडरी निवासी प्रियांशु दुबे ने अपने पैतृक जमीन के खसरा और नक्शा बंटवारे के लिए रघुनाथनगर तहसील में आवेदन किया था। संबंधित हल्का पटवारी मोहन राम ने कार्य के बदले 13 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहले तो प्रियांशु ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया, लेकिन काम नहीं होने की वजह से अंतत: सौदा मानना पड़ा। इसके बाद प्रियांशु ने एसीबी अंबिकापुर से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को एसडीओपी प्रमोद खेस्स के नेतृत्व में ट्रैप रचते हुए किसान को कैमिकल लगे 13 हजार रुपए दिए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लिए, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। दूसरा मामला सूरजपुर जिले का है, जहां ग्राम खैरागढ़ निवासी सौरभ सिंह आडिल ने अपने पिता की पैतृक भूमि के पारिवारिक बंटवारे हेतु पुराने चौहद्दी नक्शे की जरूरत के लिए भू-अभिलेख शाखा सूरजपुर में पदस्थ अनुरेखक प्रमोद नारायण यादव से संपर्क किया था।
अनुरेखक ने काम के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद जब काम नहीं हुआ,तो सौरभ ने मजबूरी में रिश्वत देने की हामी भर दी और 1,400 रुपए एडवांस भी दे दिए। बाद में प्रार्थी ने भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी अंबिकापुर कार्यालय में कर दी।
10 सितंबर को ट्रैप योजना के तहत एसीबी ने प्रमोद नारायण यादव को 6,500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों में एसीबी द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस दोहरी कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हडकंप मच गया है और आम जनता में राहत की भावना देखी जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply