filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

Share


अंबिकापुर,06 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। दस दिनों तक पूरे श्रद्धा,भक्ति और उत्साह से गणपति बाप्पा की पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विघ्नहर्ता को विदाई दी। शहरभर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्सव के साथ किया गया। नाचते-गाते, ढोल-ताशों और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने जुलूस निकालकर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। विसर्जन के अवसर पर अंबिकापुर के प्रमुख स्थल घड़ी चौक पर बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से हुई, जिसके बाद नगर की विभिन्न गणेश पूजन समितियों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों का स्वागत एवं पूजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिमय वातावरण ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया। इस वर्ष शहर की कई प्रतिष्ठित गणेश पूजन समितियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से झांकियां निकालीं, जो घड़ी चौक पहुंचीं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहीं – सिंह क्लब सेवा समिति भट्टी रोड गली, जागृति नव युवक मंडल जयस्तंभ चौक,नव निर्माण मंच देवीगंज रोड,सत्तीपारा सेवा समिति,गजानंद सेवा समिति,महावीर वार्ड केदारपुर,साईं क्लब गणेश उत्सव समिति चर्च रोड,श्री राम सेना सेवा समिति,श्री गजानंद सेवा समिति ठनगनपारा,सत्तीपारा नेहरू वार्ड सती मंदिर, प्रिंसेज कॉटेज तुर्रा पानी, किन्नर समाज महादेव गली, बोरिपारा नींव सेवा समिति शिकारी रोड, बसदेवपारा सेवा समिति,रिद्धि सिद्धि सेवा समिति भट्टी रोड,सिद्धि विनायक समिति सत्तीपारा सहित कई अन्य समितियां। सभी ने भक्ति और संस्कृति से सराबोर झांकियों के माध्यम से भगवान गणेश को अनोखी विदाई दी।
संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ पर्व : गणेश विसर्जन का यह पर्व अंबिकापुरवासियों के लिए केवल धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि सामूहिक एकता, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी बना। श्रद्धालुओं ने अनुशासन के साथ विसर्जन किया और प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। इस प्रकार दस दिनों तक भक्तों के बीच विराजे गणपति बाप्पा को अंबिकापुरवासियों ने प्रेम और श्रद्धा से विदाई दी।

श्रद्धा और उल्लास के साथ विदाई
पूरे शहर में गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज रही। भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए, गुलाल उड़ाते हुए और एक-दूसरे को गले लगाकर बप्पा को भावभीनी विदाई दी। श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं का विधि-विधान से पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हुए विसर्जन किया।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। एसपी राजेश अग्रवाल और एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी और ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply