बलरामपुर@ई-चालान के नाम पर साइबर ठगों का जाल,परिवहन विभाग का बड़ा अलर्ट फर्जी लिंक पर क्लिक मत कीजिए

Share

बलरामपुर,05 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। ट्रैफिक चालान के बहाने साइबर ठगों ने नया खेल रचा है! फर्जी ई-चालान मैसेज भेजकर लोगों को डराते हैं और लिंक पर क्लिक करवाकर बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। परिवहन विभाग ने आमजन को सतर्क करते हुए अपील की है कि ऐसे धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचें। किसी भी संदिग्ध लिंक, खासकर .ड्डश्चद्म फाइल पर क्लिक न करें, वरना पर्सनल डिटेल्स और पैसे दोनों गंवा बैठेंगे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ऐसे स्कैम के कई मामले सामने आए हैं। ठग ट्रैफिक नियम तोड़ने का डर दिखाकर मैसेज भेजते हैं और फर्जी लिंक से ऐप डाउनलोड करवाते हैं। असली ई-चालान की जांच के लिए सिर्फ आधिकारिक
वेबसाइट द्ग-ष्द्धड्डद्यद्यड्डठ्ठ.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ का इस्तेमाल करें। यहां पे ऑनलाइन पर क्लिक कर चालान नंबर, कैप्चा और मोबाइल ह्रभ्क्क डालकर डिटेल्स चेक की जा सकती हैं। याद रखें, असली चालान का मैसेज सिर्फ आधिकारिक साइट से ही आता है। अधिकारी ने चेतावनी दी- अगर मैसेज में कोई लिंक हो, तो कभी न क्लिक करें। अजनबी को ऑनलाइन पेमेंट न करें और बैंक ट्रांजेक्शन पर नजर रखें। संदिग्ध कॉल, मैसेज या ऐप मिले तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में तुरंत रिपोर्ट करें। सावधानी से बचें ठगी से!


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply