शिमला@हिमाचल के 32 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवॉर्ड,गवर्नर ने सम्मानित किया

Share


बच्चों में गरिमा और सुरक्षा की भावना जगाते हैं शिक्षकःराष्ट्रपति


शिमला,05 सितम्बर 2025 (ए)। हिमाचल प्रदेश के 32 शिक्षकों को शुक्रवार स्टेट टीचर अवॉर्ड से नवाजा गया। शिमला के पीटरहॉफ में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इन्हें सम्मानित किया। इसमें 26 स्कूल टीचर और 6 कॉलेज शिक्षक शामिल हैं। वहीं, सोलन के शमरोर स्कूल के जेबीटी शिशु पाल को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया।
स्टेट टीचर अवॉर्ड पाने वाले इन टीचरों को एक साल का सेवा विस्तार,मेडल और प्रशस्तिपत्र दिया गया। शिमला में आज साल 2024 के नेशनल टीचर अवॉर्डी सुनील कुमार को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में कहा कि भोजन,वस्त्र और आवास की तरह शिक्षा भी व्यक्ति की गरिमा और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। संवेदनशील शिक्षक बच्चों में गरिमा और सुरक्षा की भावना जगाने का काम करते हैं। शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार यही है कि उनके विद्यार्थी आजीवन उन्हें याद रखें तथा परिवार, समाज और देश के लिए सराहनीय योगदान दें। उन्होंने बालिका शिक्षा को महिला-नेतृत्व वाले विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को इसे अपनी जि़म्मेदारी बनाना चाहिए। बालिकाओं की शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए। बेटियों की शिक्षा में निवेश करके हम अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य निवेश करते हैं।
ट्राइबल में सेवाएं देने वाले
7 टीचर सम्मानित किए गए

सामान्य पुरस्कार (ट्राइबल क्षेत्र) की श्रेणी में गिरधारी लाल तिंदी (लाहौल-स्पीति), विजय कुमार जेबीटी बीर-बेहड़ा स्कूल (हमीरपुर), अजय कुमार जेबीटी दाहड़ स्कूल (बिलासपुर), रितू गोयल जेबीटी बातामंदरी स्कूल (सिरमौर), योग राज निगुलसरी (किन्नौर), जीवन बाला पीएमश्री स्कूल मैहला (चंबा) और विवेक भारद्वाज मनाल दोची (सिरमौर) को मिला।
6 टीचरों को विशेष पुरस्कार
सामान्य पुरस्कार श्रेणी में 6 को अवॉर्ड

विशेष पुरस्कार की श्रेणी में डॉ. मंजुला शर्मा (शिमला),दीपिका जंदेक शमरोर (सोलन),शिशू पाल जेबीटी सराहन (सिरमौर),कुलदीप नेगी प्राचार्य डाइट (किन्नौर),कैलाश शर्मा समलोटी (कांगड़ा), शिशुपाल सराहां (सिरमौर) और माया राम सराहां (सिरमौर) को सम्मानित किया गया। सामान्य श्रेणी पुरस्कार में स्टेट लेवल अवॉर्ड अजय सिंह गढ़जमुला (कांगड़ा),अनीता चौधरी सेराथाना (कांगड़ा),देवेंद्र सिंह चौहान पीएमश्री स्कूल रोहडू (शिमला),सीमा देवी संधू (शिमला),उमेश कुमार मोरला (मंडी), गुरुदास राम झुंगी (मंडी) को मिला।

कॉलेज के ये टीचर सम्मानित
हिमाचल से एक कॉलेज प्रिंसिपल और पांच प्रवक्ताओं को भी इस बार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया। राज्य सरकार ने पहली बार कॉलेज स्तर पर पुरस्कार देने का फैसला लिया है। हमीरपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद कुमार पटियाल को प्रिंसिपलों की श्रेणी में पुरस्कार मिला। प्रोफेसर की श्रेणी में बिलासपुर कॉलेज के डॉ. अरुण कुमार,नाहन कॉलेज के डॉ. जगदीश चंद, संजौली कॉलेज से डॉ. कीर्ति सिंघा, धर्मशाला कॉलेज से डॉ. नरेश कुमार शर्मा,और ठियोग कॉलेज से डॉ. विकास नाथन को स्टेट टीचर अवॉर्ड मिला। हिमाचल में पहली बार तकनीकी शिक्षकों को भी यह पुरस्कार मिला। इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार,हमीरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभागाध्यक्ष पंकज ठाकुर, मंडी आईटीआई के प्रशिक्षक जगमोहन,महेंद्र पाल, सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार और प्रगतिनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के अनुज गुप्ता शामिल हैं।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply