नई दिल्ली@जीएसटी के अब केवल दो स्लैब 5% और 18%

Share


रोटी,पराठा,दूध,हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स फ्री


नई दिल्ली,04 सितम्बर 2025 (ए)। अब जीएसटी के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5′ और 18′ होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन,शैंपू के साथ एसी, कार भी सस्ते होंगे। जीएसटी काउंसिल की 56 वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध,रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम जीएसटी फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी। लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28′ की जगह 40′ जीएसटी लगेगा। मध्यम और बड़ी कारें,350सीसी से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे।
होटल कमरों की बुकिंग सस्ती
होटल के कमरों की बुकिंग पर जीएसटी 12′ से घटाकर 5′ कर दिया गया है, वो भी तब जब कमरे का किराया प्रति दिन 7500 रुपए या उससे कम हो। सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी 18′ से कम करके 5′ कर दिया गया है,जैसे जिम, सैलून, नाई की दुकान, योग सेंटर आदि, जो आम आदमी इस्तेमाल करता है। कैसिनो, रेस क्लब, या जहां कैसिनो और रेस क्लब हों, या फिर खेल इवेंट्स जैसे आईपीएल में एंट्री के लिए जीएसटी 28′ से बढ़ाकर 40′ कर दिया गया है।
नए स्लैब 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे
वित्त मंत्री ने बताया कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन,यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। हालांकि,तंबाकू वाले सामान पर नई 40′ जीएसटी दर अभी लागू नहीं होगी। इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है। दूसरी ओर, 100 रुपए तक की सिनेमा टिकटों पर सिर्फ 5′ जीएसटी लगेगा, जो पहले 12′ था। लेकिन 100 रुपए से ज्यादा की टिकटों पहले की तरह 18′ जीएसटी लगेगा। वहीं, होटल बुकिंग, सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर 5′ कर दिया गया है।
जीएसटी हो गया और भी सरलःमोदी
पीएम मोदी ने कहा,अब जीएसटी और भी सरल हो गया है। 22 सितंबर को, जो कि नवरात्रि का पहला दिन है, अगली पीढ़ी का सुधार लागू हो जाएगा क्योंकि ये सभी चीजें निश्चित रूप से मातृशक्ति से संबंधित हैं। उन्होंने कहा,इस बार धनतेरस की रौनक भी और ज्यादा रहेगी। क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है। 8 साल पहले जब जीएसटी लागू हुआ तो कई दशकों का सपना साकार हुआ। ये आजाद भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधारों में से एक था।
जीएसटी दरों में कटौती देश के लिए
बड़ी सौगात,दिल्ली को फायदा होगा : रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर की दरों में कटौती देश के लिए एक बड़ा उपहार है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जीएसटी परिषद की पहली बैठक में शामिल हुईं गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कदम से देश में व्यापार और कारोबार मजबूत होगा। रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह देश के लिए बहुत बड़ी सौगात है…स्वास्थ्य बीमा और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दरों में कटौती देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं।’

आम सहमति से माल एवं सेवा कर में व्यापक सुधारों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जीएसटी की दरों में संशोधन को अपार समर्थन के साथ पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा तथा यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। गुप्ता ने कहा, ‘‘ दिल्ली बहुत खुश है और मैं दिल्लीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य बीमा तथा शिक्षा संबंधी वस्तुओं पर शून्य जीएसटी लगाने के लिए धन्यवाद देती हूं। नवीकरणीय ऊर्जा को समर्थन दिया गया है और इससे दिल्ली को काफी लाभ होगा क्योंकि हम सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं।’’ जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम सहमति से माल एवं सेवा कर में व्यापक सुधारों को मंजूरी दी। इन सुधारों के तहत साबुन, साइकिल, टीवी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा जीवन बीमा पॉलिसी जैसे आम उपयोग के उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम की गयी हैं। जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गयी है। कुछ चुनिंदा वस्तुओं जैसे महंगी कारें, तंबाकू और सिगरेट के लिए भी 40 प्रतिशत का विशेष स्लैब प्रस्तावित है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply