बसंतपुर@पुलिस ने तीन लाख का फिरौती मामले में अपहरण कांड का मास्टर माइंड आरोपी उत्तरप्रदेश को चोपन से किया गिरफ्तार

Share

बसंतपुर,03 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने अपहरण और फिरौती के मामले का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के चोपन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार ग्राम रजखेता निवासी बृजेश सिंह ने 08 अगस्त 2025 को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई विजयलाल मरकाम दिनांक 6 अगस्त से घर नहीं लौटा है। 7 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे विजयलाल ने अपने मोबाइल से फोन किया, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उसके भाई को जान से मार देंगे।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140 (1),58,61,127 (7),3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लेकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अपहृत को उत्तर प्रदेश के बीजपुर इलाके के मोबाइल टावर पैनल रूम से सुरक्षित बरामद किया था। अपहरण कर्ताओं ने मुखबिरी के शक में अपहरण कर मांगी थी फिरौती। पुलिस जांच में यह बात सामने आया कि आरोपीयो ने लकड़ी तस्करी में मुखबिरी का आरोप लगाते हुए अपहृत से जबरन फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। आरोपी सद्दाम अंसारी (34), रोहित चौरसिया (26), तथा सतीष गुप्ता (39) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 64 बीबी 0342) और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
मास्टर माइंड आरोपी चोपन से हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी अखिलेश उर्फ पंकज मिश्रा (36 वर्ष), पिता प्रेमनरेश मिश्रा, निवासी बीजपुर मार्केट थाना बिजपुर को फरार घोषित कर लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए उसे चोपन (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर पूछताछ की।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई और उक्त घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को धर दबोचने में शामिल रहे।चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक देवकुमार सिंह (आर.765) तथा आरक्षक गोपाल (आर.904) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत की जान बचाई जा सकी और अपहरणकर्ताओं को जेल भेजा गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply