उज्जैन,03 सितम्बर 2025 (ए)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में उनके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गाली दी गई थी। इसके विरोध में हृष्ठ्र ने 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया है. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इस बड़ा मुद्दा बनाकर बिहार बंद करने की घोषणा की।
बिहार बंद के दौरान एनडीए की महिला विंग इसमें बड़ी भूमिका अदा करेगी क्योंकि उसी ने यह बंद बुलाया है। बंद को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ मोदी की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है।
बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
