सुपौल,26 अगस्त 2025(ए)। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। मधुबनी में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, मोदी जी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि देशवासियों सावधान हो जाओ। ये कांग्रेस वाले तुम्हारी भैंस चुरा लेंगे। हमें क्या पता था कि ये वोट चुरा रहे थे। ये वोट भारत के लोकतंत्र का आधार है। ये वोट आपका सबसे कीमती अधिकार है, इसे चोरी होने मत दीजिए। इन्होंने आपके रोजगार की चोरी की है, बड़ी-बड़ी कंपनियों की चोरी करके दोस्तों को दे दिया है। हर स्तर पर चोरी हो रही है। वोट आपकी पहचान है, आपकी नागरिकता का आधार है। ये चोरी हुई, तो आपकी पहचान खत्म हो जाएगी। कल को आपदा आ गई, बाढ़ आ गई, तो आपको मुआवजा नहीं मिल पाएगा, आपकी पहचान नहीं हो पाएगी। आप अपने अधिकार की चोरी मत होने दीजिए।
