शंकरगढ़, 21 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कंजिया के प्रधान पाठक के द्वारा 25/ 7/ 2025 को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा को पैर तोड़ दिया था। शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया। जानकारी के अनुसार प्राथी ने कक्षा दूसरी में पढ़ने नाबालिग छात्रा का पैर तोड़ने वाले ग्राम कंजिया के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाया था । पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक हिरालआस टोप्पो पिता अल्बर्ट टोप्पो उम्र 55वर्ष निवासी ग्राम कंजिया नावापारा. थाना शंकरगढ़ के प्रधान पाठक पर अपराध कायम कर .अपराध क्रमांक -112./2025, धारा 115 (2) भारतीय न्याय संहिता एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 82. कायम कर। गिरफ्तार कर. न्यायिक रिमांड के लिए न्यालय में प्रस्तुत किया गया। अम्बिकापुर में घायल छात्रा का परिजनों के द्वारा इलाज कराया जा रहा है। प्रार्थी जय गोविंद तिवारी पिता रामनाथ तिवारी उम्र 60 वर्ष साकिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़. थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराए गया कि. प्राथमिक शाला कंजिया के प्रधान पाठक हीरालेओस टोप्पो के द्वारा कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी ललिता यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 07 साल को डंडा से छात्रा की जांघ में मारने से छात्रा की जांघ में चोट लगा है। जिस पर छात्रा के पिता शिवकुमार यादव संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
