अंबिकापुर@स्थगन आदेश से त्रस्त गोधनपुरवासियों ने रैली निकालकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share


अंबिकापुर,19 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। वर्ष 2014 में जारी प्रशासनिक स्थगन आदेश से त्रस्त गोधनपुर (फुन्दुरडिहारी) क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त आदेश को केवल विवादित भूमि तक सीमित किया जाए और शेष भूखंडों पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल हटाया जाए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई थी।
गौरतलब है कि गोधनपुर,फुंदुरडिहारी क्षेत्र में लगभग 15 हजार की आबादी निवास करती है, जो छोटे-छोटे भूखंडों में बसी हुई है। वर्ष 2014 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एक अन्य भूमि विवाद के संदर्भ में गोधनपुर की भूमि की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसके चलते क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्य,भवन निर्माण,बैंक ऋण, पुराने मकानों का नियमितीकरण सहित अन्य नागरिक सुविधाएं बाधित हो रही है। वार्डवासियों का कहना है कि यह निर्णय एकतरफा रूप से लिया गया था, जिसमें स्थानीय नागरिकों की राय नहीं ली गई। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 जुलाई को कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर रोक हटाने की मांग की गई थी,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को वार्डवासी रैली के रूप में पैदल मार्च करते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी महापौर मंजूषा भगत, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अमरजीत भगत तथा आम आदमी पार्टी के स्थानीय प्रतिनिधि भी वार्डवासियों के समर्थन में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply