थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
आरोपी द्वारा पीडि़ता कों बहला फुसला कर दुष्कर्म की घटना कारित कि गई थी।
नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।
लुण्ड्रा,18 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनांक 17/08/25 को थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 16/08/25 कों प्रार्थी की नाबालिग लड़की साप्ताहिक बाजार मे सामान लेने गयी थी, जो शाम रात तक वापस नहीं आई थी, जो अगले दिन सुबह घर वापस आकर बताई कि झेराडीह थाना लुन्ड्रा निवासी दिनेश राम पीडि़ता कों बहला फुसला कर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है।मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 162/25 धारा 137(2),65 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दिनेश राम आत्मज अर्जुन उम्र 22 वर्ष साकिन झेराडीह परसापारा थाना लुन्ड्रा का होंना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, प्रकरण सदर मे पॉक्सो एक्ट की धारा 5(ठ),6 जोड़कर मामले के आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।