बलरामपुर@ पशु कू्रता के दो अलग-अलग मामलों में थाना चांदों पुलिस द्वारा 04 पशु तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

Share


बलरामपुर,18 जुलाई 2025(घटती-घटना)।चांदो बलरामपुर थाना क्षेत्र चांदो पुलिस ने आरोपी परना मिंज, निवासी ग्राम नावाडीह, को गिरफ़्तार कर भेजा सलाखों में। जानकारी के अनुसार चांदो पुलिस को मुखबिरी से सूचना पर तस्दीक हेतु थाना प्रभारी चांदों के द्वारा मौके पर पहुंच कर पाया कि ग्राम नवाडीह का परना मिंज ग्राम नवाडीह थाना चांदो की ओर से पशुओ को अवैध रूप से मारते पीटते व हांकते हुए कटिंग के लिए झारखण्ड बुचढ खाना की ओर ले जा रहा था। सूचना के आधार पर थाना चांदो पुलिस द्वारा मौके से एक रास बछिया जिसके पैर में चोट लगा हुआ था को कजे में लेकर आरोपी के विरूद्ध थाना चांदो में अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषि पशु परि. अधि.2004 11 (1) (डी) पशु क्रूरता अधि.1960 कायम कर आरोपी परना मिंज, निवासी नावाडीह, थाना चांदों, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को विधिवत हिरासत में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
दूसरा मामला : जानकारी के अनुसार चांदो पुलिस को16/8/2025/को मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम नवाडीह करचाडी डाड के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा मवेशियों को मारते पीटते पैदल हांकते हुए परिवहन कर बूचड़ खाने ले जाने के फिराक में हैं। सूचना पर चांदो थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर मौके पर मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषि पशु परि. अधि.2004 11 (1) (डी) पशु क्रूरता अधि.1960.के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के के नाम 1. हवरा पिता जोखन, निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड, जिला बलरामपुर. रामानुजगंज.2. राजाराम पिता भद्रेश्वर, निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड, जिला बलरामपुर. रामानुजगंज.3. सुकुरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बरकोल, थाना भांडरिया, जिला गढ़वा,झारखंड को
थाना चांदो पुलिस द्वारा मौके से 02 रास बछिया व 02 रास गाय को कजे में लेकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांदो में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषि पशु परि. अधि.2004 11 (1) (डी) पशु क्रूरता अधि.1960 कायम कर आरोपी हवरा पिता जोखन, निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड, जिला बलरामपुर रामानुजगंज,राजाराम पिता भद्रेश्वर, निवासी भेदमी पुतसुरा, चौकी गणेशमोड, जिला बलरामपुर रामानुजगंज, सुकुरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम बरकोल, थाना भांडरिया, जिला गढ़वा, झारखंड को विधिवत हिरासत में लिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply