नई दिल्ली,18 अगस्त 2025(ए) आजादी के 78 साल बाद, देश के प्रधानमंत्री कार्यालय का पता बदलने जा रहा है। पीएमओ जो दशकों से दिल्ली के साउथ ब्लॉक से काम कर रहा है,अगले महीने अपने नए दफ्तर में शिफ्ट हो जाएगा। यह नया दफ्तर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव में होगा,जो साउथ ब्लॉक से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर है।
