कुसमी@सांसद विधायक ने कुसमी में किया 74 लाख 74 हजार रूपये के मांगलिक भवन का भुमि पुजन

Share


कुसमी,17 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 04 में स्थित पुष्प वाटिका में डॉ.बी.आर. अंबेडकर के नाम से सर्व समाज के लिये मांगलिक भवन का भूमि पुजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज एवं अति विशिष्ठ अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा की उपस्थिति में शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कर भुमि पर फावडे चलाकर निर्माण कार्य की शुरूवात की गई। वही पुष्प वाटिका में सांसद विधायक एवं स्थानिय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। फिर मंच पर अतिथियों का स्वागत किया गया। वही मंच से सरगुजा सांसद चिन्तामणी महाराज ने लोगो को सम्बोधन करते हुये कहा कि कुसमी के विकास के लिये जो भी मेरे से बनने लाईक हो उससे आप लोग मुझे बताये,पुष्प वाटिका के प्रति लोगो का आकर्षन रहे इसे लेकर नगर पंचायत सीएमओं को सांसद ने पुष्प वाटिका को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये है। वही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा ने कहा कि इस मांगलिक भवन के निर्माण होने से लोगो को शादी सहित अन्य कार्यक्रम करने में इस भवन में आसानी होगी साथहि आने वाले समय में कुसमी राजा तलाब शिवमंदिर के पास सौदर्य करण का कार्य भी कराया जायेगा। वही मंच को नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भगत ने भी संम्बोधित किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,पार्षद गणों में हिरामणी प्रजापति, अंजु सिन्हा, लंरग साय, पारस पाल,सुशिला लकडा, शकिल अंसारी,वाहिद अली, बृजकिशोर,किरता राम के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैंकरा पुर्व मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, राजेश्वर गुप्ता,केदार गुप्ता,अरविन्द तिवारी,सीएमओं अरविन्द विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में स्थानिय जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एव स्थानिय लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply