अंबिकापुर@स्वर्गीय अटलजी की पुण्यतिथि पर अटल परिसर में हुआ वृक्षारोपण

Share


एक पेड़ लगाकर अटलजी के बताये मार्ग पर चलने का हम संकल्प लेते हैं : मंजूषा भगत


अंबिकापुर,17 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अंबिकापुर स्वच्छता चेतना पार्क स्थित नवनिर्मित अटल परिसर में महापौर श्रीमती मंजूषा भगत के नेतृत्व में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। लूँड्रा विधायक प्रबोध मिंज,भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष के आतिथ्य में आम, अमरूद, नीम, बरगद, कटहल, सहित फलदार व छायादार पेड़ अतिथियों व गणमान्य जनों द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा महान व्यक्तित्व विरले पैदा होते हैं, उनका पूरा जीवन केवल राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है। आज अटलजी की याद में एक पेड़ लगाकर उनके बताये मार्ग पर चलने का हम संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने अटलजी को युगपुरुष निरूपित करते हुए उन्हें भारत देश का लोकप्रिय व सफल राजनेता बताया जिनका विपक्षी भी सम्मान करते थे। इस अवसर पर लूँड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल को एतिहासिक बताया तथा उनके कार्यकाल में लागू हुये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, अटल पेंशन योजना, स्वर्ण चतुर्भुज योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला बताया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, श्रीमती किरण मिश्रा, संतोष दास, जन्मेजय मिश्रा, अनिल जयसवाल, मधु चौदाहा, इंदर भगत, मनोज कंसारी, रविंद्र गुप्त भारती, निश्चल प्रताप सिंह, रमेश जयसवाल, अनिल तिवारी, श्रीमती ममता तिवारी, शशिकांत जयसवाल, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, अनीता रविंद्र भारती,शकुंतला पांडे, देवकी त्रिपाठी, विकास गुप्ता, चंदन शुक्ला, रवि सिंह, नीलम राजवाड़े तथा प्रियंका चौबे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply