15 की मौत, बचाव कार्य जारी
किश्तवाड़,14 अगस्त 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती इलाके में गुरुवार शाम बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने मचैल माता तीर्थयात्रा मार्ग को प्रभावित किया, जिससे कई तीर्थयात्री प्रभावित हुए। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस शामिल हैं।
