जगदलपुर@ ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर मारने वालों पर इनाम घोषित

Share


पता बताने वालों को मिलेगा 2 हजार, नाम गोपनीय रखेंगे…अब तक 2 अरेस्ट
जगदलपुर,13 अगस्त 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब बस्तर जिले के स्क्क शलभ सिन्हा ने फरार आरोपियों पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनका पता बताने वालों को ये पैसे दिए जाएंगे। जो भी व्यक्ति फरार दोनों आरोपियों की जानकारी देगा उसके नाम को गोपनीय रखा जाएगा। जिस फॉर्म हाउस में ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचाकर मारा था उसे सील कर दिया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply