जेल भी जाना पड़े तो तैयार
नई दिल्ली,13 अगस्त 2025 (ए)। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश भर में एक नई बहस छिड़ गई है। इस बीच, कर्नाटक के एक नेता का चौंकाने वाला बयान आया है। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता एसएल भोजेगौड़ा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने 2,800 कुत्तों को मार दिया था। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो वो तैयार हैं।
