मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला…
दुर्ग,01 अगस्त 2025 (ए)।दुर्ग जिले के बागडुमर गांव में मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची ने क्लास में राधे-राधे कहा, जिस पर स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कौलविन ने उसकी कलाई पर मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना बताई, जिसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया और बीएनएस व किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने उनकी बेटी को जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताडç¸त किया, जिससे बच्ची की कलाई पर निशान पड़ गए। घटना की जानकारी फैलने पर गुरुवार को बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान स्कूल को बंद कर दिया गया। प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur