बीजापुर,30 जुलाई 2025 (ए)। गंगालूर-मितलूर सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर बीजापुर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के 2 रिटायर्ड कार्यपालन अभियंता डी.आर. साहू, वी.के. चौहान,तत्कालीन कार्यपालन अभियंता एच.एन. पात्र, एसडीओ प्रमोद सिंह कंवर और जगदलपुर सब इंजीनियर संतोष दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद शुरू हुई जांच के सिलसिले में की है। एसएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आए हैं।
