जांजगीर-चांपा@प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला

Share


असली लाभार्थी अब भी पक्के मकान से वंचित
जांजगीर-चांपा,27 जुलाई 2025 (ए)।
जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव खैरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से असली हितग्राही के नाम पर स्वीकृत आवास की राशि एक अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। जानकारी के अनुसार, खैरा निवासी इतवारी दास को एक साल पहले पीएम आवास योजना में चयनित किया गया था। योजना के तहत उसके नाम पर तीन किस्तों में कुल 1 लाख 45 हजार रुपये जारी भी कर दिए गए। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी राशि खोखसा गांव के ही ‘इतवारी’ नाम के एक अन्य व्यक्ति को दे दी गई। तीनों किस्तें पहली 12 सितंबर 2024 को 40,000, दूसरी 1 जून 2025 को और तीसरी 2 जुलाई 2025 को जारी हुईं, और पूरी राशि निकाल भी ली गई। इतवारी दास जब जनपद पंचायत नवागढ़ में जानकारी लेने पहुंचा,तब जाकर इस घोटाले का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि उसके नाम से तीन बार जियो टैगिंग भी की गई थी, जबकि उसका मकान आज भी कच्चा है। अब वह वास्तविक लाभार्थी जिला पंचायत कार्यालय और कलेक्टर के चक्कर काट रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच और पंचों ने इस मामले को गंभीर भ्रष्टाचार करार दिया है। उन्होंने बताया कि यह मामला पूर्व सरपंच के कार्यकाल का है, और जिला तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों ने आपसी सांठगांठ से एक जरूरतमंद का हक छीन लिया। पंचायत ने भी पीडि़त इतवारी दास को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।


Share

Check Also

राजनांदगांव@ 12 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ

Share तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए रमन सिंहराजनांदगांव,11 अगस्त 2025 (ए)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ …

Leave a Reply