हरियाणा@ ईडी ने की दो अस्पतालों की 127 करोड़ की संपत्ति अटैच

Share


हरियाणा,24 जुलाई 2025 (ए)।
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डि्रंग के एक बड़े मामले में हरियाणा के पंचकूला स्थित दो अस्पतालों- एल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल-की 127.33 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। इन दोनों अस्पतालों में पूर्व राज्यसभा सांसद कनवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह की हिस्सेदारी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्डि्रंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत की गई है. यह कार्रवाई एल्केमिस्ट ग्रूप, इसके प्रमोटर्स, निदेशकों और संबद्ध कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्डि्रंग जांच का हिस्सा है। इस मामले में आरोप है कि कंपनी ने फर्जी कलेक्टिव इनवेस्टमेंट स्कीम और जनता के पैसे का दुरुपयोग करके भारी वित्तीय घोटाला किया। जांच की शुरुआत कोलकाता पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज करके की,जिसे बाद में लखनऊ स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने अपने हाथ में ले लिया। मामला एल्केमिस्ट टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड,एल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य संबंधित इकाइयों के खिलाफ दर्ज है,जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आप राधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) लगाई गई है। ईडी के अनुसार, एल्केमिस्ट ग्रूप ने करीब 1,848 करोड़ रुपये गैरकानूनी तरीके से जुटाए। निवेशकों को प्लॉट, फ्लैट या विला देने के नाम पर झूठे वादे किए गए और ऊंचे रिटर्न का लालच दिया गया। एक बार पैसे इकट्ठा करने के बाद उन्हें कई कंपनियों के माध्यम से घुमाकर मनी लॉन्डि्रंग की गई ताकि पैसों की असली उत्पत्ति को छिपाया जा सके।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply