अम्बिकापुर@माधवेंद्र तिवारी को मिला पीएचडी की उपाधि

Share

अम्बिकापुर,20 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में कार्यरत विधि विषय के सहायक प्राध्यापक श्री माधवेंद्र तिवारी को संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय सरगुजा द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने ने अपना शोध कार्य सामाजिक-अर्थिक न्याय एवं न्यायिक सक्रियता:एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर डॉक्टर तरुण कुमार रॉय के निर्देशन में पूर्ण किया हैद्य मौखिक परीक्षा हेतु विश्व विद्यालय द्वारा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया था। मौखिक परीक्षा के दौरान सरगुजा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी. पी. सिंह,कुल सचिव डॉक्टर शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव श्री टेमन देवांगन एवं विधि विषय के अध्यापक,शोधार्थी,एल एल. एम. तथा एल एल. बी. के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसके पूर्व श्री माधवेन्द्र तिवारी ने डाक्टर हरि सिंह गौर विश्व विद्यालय सागर से इतिहास विषय में एम.ए.,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के विधि अध्ययन शाला से एल एल. बी .एवं एल एल. एम. , देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर से विधि विषय में एम.फिल. की उपाधि अर्जित की तथा विश्व विद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित नेट की परीक्षा विधि विषय स ेउत्तीर्ण की है। उन्होंने ने अपनी इस सफलता में सहयोग के लिए विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्चद्धशह्लश-7


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply