पैर और चेहरे पर आई गंभीर चोटें, इलाज जारी
बीजापुऱ,20 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के प्लांटेड आईईडी का शिकार गांव का नाबालिग हो गया। इस जोरदार विस्फोट के कारण नाबालिग के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना भोपालपट्नम थाना क्षेत्र की है।
