रायगढ़,20 जुलाई 2025(ए)। औद्योगिक जिले के टैग के साथ रायगढ़ को प्रदूषण, फ्लाई ऐश, बीमारिया और सड़क हादसे सौगात में मिले हैं। यहां दिन-ब-दिन ऐसी समस्याएं बढ़ती जा रही है लेकिन अब इन मामलों के खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। प्रदूषण और फ्लाई ऐश डंपिंग के खिलाफ जिला कलेक्टर, जिला सत्र न्यायालय और जिला पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत और जांच की मांग की गई है। शिकायत में दावा है कि अगर फ्लाई ऐश परिवहन की सही तरीके से जांच की जाए तो यह पूरा मामला एक बड़े घोटले के रूप उजागर हो सकता है।
