घरघोड़ा@ बारूद की फैक्ट्री का भूमिपूजन करने पहुंचे थे कंपनी के लोग, ग्रामीणों का विरोध देख बैरंग लौटे

Share


घरघोड़ा,15 जुलाई 2025 (ए)।
रायगढ़ के घरघोड़ा अंचल में आदिवासी बहुल डोकरबुड़ा, राबो, गतगांव और हर्राडीह की ज़मीन पर एक बार फिर जनविरोध की ज्वाला भड़क उठी, जब ब्लैक डायमंड कंपनी के अफसर कर्मचारी बारूद प्लांट के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे। वर्षों से विरोध कर रहे ग्रामीणों ने एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए कंपनी को बैरंग लौटा दिया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply