शंकरगढ़@ एंटी करप्शन के बिछाए जाल में15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ग्राम दोहना का पटवारी

Share


शंकरगढ़,10 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।
बलरामपुर जि़ले के शंकरगढ़ क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है,पटवारी महेंद्र कूजूर सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन यूरो की टीम के द्वारा बिछाए जाल में रंगे हाथों दबोचा गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी पटवारी महेंद्र कुजूर सीमांकन कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन यूरो की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी से शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है। अब रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े जाने से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन यूरो जल्द ही इस पूरे मामले में विस्तृत खुलासा कर सकती है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply