सड़क मरम्मत की मांग उठाकर सौंपा ज्ञापन
राजपुर,09 जुलाई 2025(घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की खस्ताहाल स्थिति के विरोध में युवा कांग्रेस ने बुधवार को बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम कर नारे बाजी लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। यह चक्काजाम युवा कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित किया गया,जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महुआपारा से रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर करीब आधे घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एनएच-343, जो अंबिकापुर को झारखंड से जोड़ता है, बारिश के चलते बेहद जर्जर हो चुका है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं,विशेष रूप से गेउर और गागर नदी पुल के पास,जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी की ओर जाने वाली बसों का रूट चेंज हो गया है. जिससे यात्री बसों में सफर करने वालों के साथ-साथ मरीजों को ले जाने वाहनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके द्वारा जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की।
कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे…
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओपी याकूब मेमन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन की समझाइश और 10 दिनों में मरम्मत कार्य के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकरियों के द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया। प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी लॉक अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता सुनील सिंह लॉक उपाध्यक्ष लालसाय मिंज किसान कांग्रेस के लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामबिहारी यादव युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुज्जसम नजर,प्रदेश सचिव नीरज तिवारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव सहित युवा कांग्रेस एवं लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव के द्वारा आठ माह पूर्व ही तत्कालीन एस डी एम राजपुर को ज्ञापन देकर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि कई बार शिकायतों के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत नहीं सुधारी गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजपुर एसडीएम ने एनएच-343 की मरम्मत को लेकर ली थी बैठक,शुरू हुआ त्वरित रिपेयरिंग कार्य
इधर,राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने हाल ही में एनएच विभाग के अधिकारियों, इंजीनियरों, ठेकेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एनएच के एसडीओ निखिल लकड़ा ने बताया कि चिन्हित क्षतिग्रस्त स्थलों पर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने और प्रदर्शनकारियों से संवाद के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रधान,तहसीलदार रुचिका अग्रवाल,एनएच विभाग के एसडीओ निखिल लकड़ा, एसडीओपी याकूब मेमन,राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह,शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल,सनवाल थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह,तथा बरियों चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
एनएच के एसडीओ निखिल लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क बहुत पुराना और जर्जर हो चुका है, 10 से 15 सालों तक कोई काम नहीं हुआ है इसलिए यह दुर्गति हुई है। कुछ दिनों पूर्व भारी बारिश हुई है जिससे गड्ढे सारे खुल गए थे उसको ठेकेदार द्वारा अभी भरा भी गया है, अंबिकापुर से राजपुर तक बड़े बड़े गड्ढों को भर दिया गया है। राजपुर से पास्ता पाढ़ी तक अगर बारिश नहीं हुई तो 2 4 दिनों के अंदर भर दिया जाएगा। 10 दिनों में सड़क को बहुत अच्छी तरह से चलने योग्य बना दिया जायेगा।
एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने कहा कि 10 दिनों में सड़क रिपेयरिंग का आश्वासन दिया गया है, सड़क रिपेयरिंग कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी।