जशपुरनगर@सर्पदंश पर मुकुटमनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उपचार

Share


जशपुरनगर,03 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। जशपुर जिला अपने नाग लोक के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां सांपों की बहुत सी प्रजातियां पाई जाती है। ऐसे में मानव का सर्प से अक्सर सामना हो जाता है। ऐसे में लोगों की जीवन रक्षा हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में एंटी वैनम दवाइयों की पर्याप्त उपलधता के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी वैनम दवाइयां उपलध कराई गई है। जिससे लोगों को आपात स्थितियों में सहायता प्राप्त हो रही है। ऐसे ही आपात स्थिति कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कोटिया राजौटी पारा निवासी 51 वर्षीय श्रीमती मुकुटमनी कुजूर को हुई जब रात्रि विश्राम करते हुए 10.30 बजे करेत सांप ने दाहिने पैर के टखने में दंश कर दिया। उन्होंने पूरे परिवार को इसकी सूचना दी और भारी बारिश के कारण आस-पास से गाड़ी की व्यवस्था की और कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को निकले और इसकी सूचना हेल्प लाइन नम्बर पर दी गयी। जहां बीएमओ डॉ. किरंती कुजूर द्वारा लगातार पीडि़त से संपर्क बनाकर रखते हुए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा पीडि़त की जांच की गई, जहां मरीज को पैर में सुन्नपन, घबराहट की जानकारी दी। जांच में मरीज के शरीर में सर्प के काटने का निशान दाहिने पैर के टखने में स्पष्ट दिखाई दे रहा था। जिस पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ. भोजमनिया द्वारा एंटीस्नेक वैनम द्वारा उपचार चालू किया गया।
जिस पर अब पीडि़त मुकुटमनी की स्थिति अब सामान्य महसूस हो रही है। इससे पूर्व भी कुदमुरा में भी एक छोटे से बालक को सर्पदंश हुआ था जिसका रनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल उपचार किया गया था।
आपात सहायता हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संपर्क नम्बर
नागरिको से अपील है गयी है कि सर्पदंश के मामले में तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचे इसके लिए 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलायें, आवश्कता पड़ने पर 104 पर कॉल करके भी आवश्यक परामर्श लिया जा सकता है। विकासखण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी फरसाबहार डॉ. विनय भगत मो.नं. 7987405032, बगीचा हेतु डॉ. सुनिल लकड़ा मो.नं. 7587376008, लोदाम हेतु डॉ. आशुतोष तिर्की मो.नं. 8839993723, मनोरा हेतु डॉ. रोशन बरियार मो.नं. 9753843311, पत्थलगांव हेतु डॉ. जेम्स मिंज मो.नं. 9424180229, कांसाबेल हेतु डॉ. संध्या रानी टोप्पो मो.नं. 8319929221, दुलदुला हेतु डॉ. अंजलि निराला मो.नं. 8224028522, कुनकुरी हेतु डॉ. किरंती कुजूर मो.नं. 9424192468 से भी तत्काल उपचार के लिए संपर्क कर सकते हैं। जून 2025 की स्थिति में जिला में कुल 5425 वॉयल एण्टी स्नेक वेनम उपलध है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply