नई दिल्ली@ 159 भारतीयों को लौटने का इंतजार…

Share


भारत-पाकिस्तान ने एकदूसरे को सौंपी कैदियों,मछुआरों की लिस्ट
नई दिल्ली,01 जुलाई 2025 (ए)। भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे की हिरासत में बंद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया। 2008 में कांसुलर एक्सेस पर द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत, ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान हर साल 1 जनवरी और जुलाई को किया जाता है। इसके तहत 159 लोग ऐसे हैं जो अपनी सजा पूरी करने के बावजूद स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
भारत ने दिए 382 नाम
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि वह सभी नागरिक कैदियों और मछुआरों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करे, जब तक कि उनकी रिहाई और भारत को प्रत्यावर्तन नहीं हो जाता। इसमें कहा गया है कि भारत ने अपनी हिरासत में 382नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो पाकिस्तानी हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे पाकिस्तानी हैं।
पाकिस्तान की हिरासत में 53 कैदी,193 मछुआरे
इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 53 नागरिक कैदियों और 193 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो भारतीय हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं। भारत सरकार ने वर्तमान में पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद नागरिक कैदियों और मछुआरों की शीघ्र रिहाई और प्रत्यावर्तन का आह्वान किया है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply